सीएम योगी ने किया नौ करोड़ रूपये से होने सुंदरीकरण का शिलान्यास
हापुड़।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुल बैठक के माध्यम से क्षेत्र के गांव पुठ में पार्किेग और आलम नगर में तालाब के नौ करोड़ रूपये से होने सुंदरीकरण का शिलान्यास किया।
गांव पूठ में विधायक डा कमल मलिक ने बताया कि आस्था का सम्मान पर्यटन का विकास पर्यटन एवं संस्कृति विकास की 642 करोड की 488 विकास परियोजनाओं का सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। जिसमें उनकी विधान सभा में नौ करोड़ रूपये की लागत से गांव पूठ में पार्किेग आैर गांव आलमनगर के तालाब की सुदंरीकरण किया जाएगा। जिसका भी मुख्यमंत्री ने शिलान्याय किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में उनकी विधान सभा क्षेत्र में ओर सरकार की तुलना में अत्याधिक विकास हुअा है। इस का श्रेय सूबे के मुख्यमंत्री और विधान सभा क्षेत्र की जनता को जाता है। उन्होंने कहा कि पर्याटन को बढ़ावा देना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
2 Comments