साली ने लगाया जीजा पर नगदी व मोबाइल चोरी करने का आरोप


हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर।
थाना गढ़ क्षेत्र के गांव वैठ निवासी एक महिला ने अपने जीजा पर घर से नगदी और मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया है।
गांव निवासी रिजवाना ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके एक जीजा उसके घर पर आए थे। उनको देखकर वह अपनी मां को बुलाने के लिए पड़ोसी के घर चली गई। कुछ देर के बाद जब वह घर पहुंची तो वह घर नहीं थे, जबकि घर के कमरे का सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़िता ने बताया कि उसके जीजा घर से बीस हजार की नगदी ओर मोबाइल चोरी कर ले गए है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version