साइबर ठगों ने महिला कांस्टेबल का एटीएम बदलकर उड़ाएं रूपयें

हापुड़। बैंक में अपना एटीएम पिन बदलनें गई एक महिला कांस्टेबल का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने 12 हजार रुपयें निकाल लिए। घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई ।

जानकारी के अनुसार थाना गढ़मुक्तेश्वर में तैनात एक महिला कांस्टेबल का स्टैंट बैक में एकाउंट हैं।

पीड़़िता ने बताया कि वह चौपला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शनिवार की दोपहर अपने एटीएम का पिन बनाने के लिए गई थी। इसी बीच उसके पीछे दो अज्ञात युवक खड़े हुए थे, जिन्होंने उसे पिन बनाते हुए देख लिया। पीछे खड़े युवक ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगा दिया, महिला सिपाही ने अपना कार्ड समझकर आरोपियों का एटीएम निकाल लाई और अपना वही पर
छोड़ दिया। शातिरों ने तुरंत ही उसके खाते से 12 हजार की धनराशि निकाल ली। पीड़िता ने बताया कि जब उसके मोबाइल पर संदेश आया तब उसे जानकारी हुई।

महिला कांस्टेबल ने थानें में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।

Exit mobile version