साइबर ठगों ने एक छात्रा की एडिट फोटो इंस्टाग्राम पर डालकर की रूपयों की डिमांड
साइबर ठगों ने एक छात्रा की एडिट फोटो इंस्टाग्राम पर डालकर की रूपयों की डिमांड
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक छात्रा की आईडी हैक कर उसके फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर वायरल कर रूपयों की डिमांड की। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई से मांग की है।
पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा शहर स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ती है। छात्रा के बताया कि वह कुछ दिन पहले एक जन्म दिन पार्टी में शामिल हुई थी, वहां पर सहेलियों के साथ फोटो खींचे गए थे। आरोप है कि शातिरों ने साइबर अपराध के जरिए उसकी आईडी को हैक कर लिया और फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए। आरोप है कि शातिर अब फर्जी आईडी बनाकर उसके माध्यम से फोटो को हटाने के नाम पर रुपयों की मांग कर रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है।