सहेली की मदद से युवती को भगा ले गया युवक , एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थनगर निवासी महिला ने युवक पर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए सहेली सहित तीन पर एफआईआर दर्ज करवाई है।

हापुड़ के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि 17 अप्रैल को शाम करीब साढ़े पांच बजे सोनू निवासी गांव आलमनगर ने उसकी पुत्री को फोन कर रामलीला मैदान में बुलाया। इसके बाद आरोपी उसकी पुत्री का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। इस कृत्य में पीड़िता की सहेली व पुत्री का पूर्ण सहयोग रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version