सवा करोड़ रुपए बिजली बिल जमा ना होनें पर प्रशासन ने पवन गुप्ता की फैक्ट्री को किया सील
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी स्थित दिल्ली निवासी पवन गुप्ता की लोहा गलानें वाली फैक्ट्री में सवा करोड़ रुपए बिजली बिल जमा ना होनें पर प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी पवन गर्ग की यूपीएसआईडीसी में लोहा गलानें वाली मेसर्स महक मेटल प्राइवेट लिमिटेड है।
नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने बताया कि फैक्ट्री पर काफी समय से बिजली का बकाया है। बिजली का भुगतान जमा ना होनें से बिल 1.76 करोड़ हो गया। निगम की सख्ती पर उसने 50 लाख रुपए जमा कराए गए। लेकिन विभाग द्वारा आरसी कटने के बाद तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए टीम गठित की, जिसके बाद फैक्टरी को सील कर दिया गया है।