हापुड़। सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस में गुरुवार को “स्टार ऑफ द मन्थ” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को सम्बोधित किया।
संस्थान की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन ने कहा कि हमें “स्टार ऑफ द मन्थ” कार्यक्रम की शुरूआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी संस्था में नॉन टीचिंग कर्मचरियों के उत्कृष्ट योगदान को प्रोत्साहित करने की एक पहल है। जिसके कम में 14 कर्मचारियों को उनके सहरानीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्था की कार्यवाहक प्रधानाचार्या डॉ० बरखा गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल, फार्मेसी कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, नर्सिंग कॉलिज की प्रधानाचार्या श्रीमती मनोहरी, डायरेक्टर- आर० दत्त, सचिव एम० नटराजन, एच०आर० मैनेजर डी० लुकरेशिया रूबावथी, चिकित्सकगण, एवं कर्मचारीगण आदि भी उपस्थित रहे।