हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
जिलें के बेसिक शिक्षा विभाग के धौलाना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसनपुर के एक छात्र का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होनें पर शिक्षकों ने छात्र को शुभकामनाएं दी हैं। उधर छात्र ने इसका श्रेय अपने टीचर्स को दिया है ।
जानकारी के अनुसार धौलाना के हसनपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आसभान कक्षा 6 का छात्र हैं।
प्राथमिक विद्यालय हसनपुर के शिक्षा मित्र मांगे राम शर्मा ने बताया कि आसभान पढ़ने में बहुत होशियार है। पढ़ाते समय वह पूरी गंभीरता के साथ पढ़ता है। वह होनहार , आज्ञाकारी, ईमानदार और मेहनती विद्यार्थी है।
इंगलिश , विज्ञान की शिक्षिका हेमा रानी शर्मा ने बताया कि आशभान कक्षा में बिल्कुल शांत रह कर उनके द्वारा पढ़ाया जाने वाले विषयों को ध्यान से सुनता है। पूरे विद्यालय को आदभान पर गर्व है।