हापुड़। पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल हापुड़ की मासिक बैठक आर के प्लाजा रेल्वे रोड पर सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर व्यापरियों को आ रहीं समस्याओ पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग हाईड्रो वालें ने बताया कि नगर में चल रही बिजली समस्या ,फूड विभाग, श्रम विभाग द्वारा नोटिस, जीएसटी व्यापरियों द्वारा गुड़ की गाडिय़ों को रोक कर अवैध जुर्माना लगाने आदि विषयों पर चर्चा हुई जिसमें सभी समस्या को संज्ञान में लेकर मंडल ने आगे की रणनीति तैयार की और उसके समाधान हेतु जल्द जी अधिकारियों एवं सरकार को समस्या से अवगत कराकर उन्हें हल कराने का कार्य करेगा
संगठन के नवनियुक्त जिला मंत्री मोहित अग्रवाल (सुरुचि साड़ी), एवं मोहित गर्ग (गुड़ आढ़ती)को पटका पहनाकर उनका मंडल द्वारा स्वागत किया गया
बैठक मे जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), नगर अध्यक्ष गौरव गोयल (तेल वाले), संरक्षक राजेंद्र आढती, संरक्षक विजेन्द्र गर्ग (लोहे वाले), जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय डाबर , जिला उपाध्यक्ष अमित गोयल (गुड़ आढ़ती), जिला उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल पंसारी, जिला उपाध्यक्ष अंकुर गोयल, जिला महामंत्री मनीष सिंहल (ट्रक वाले), जिला वरिष्ठ मंत्री विपिन सिंघल, जिला मंत्री नरेश त्यागी, जिला मंत्री राजेश नारंग, जिला मंत्री मोहित अग्रवाल, जिला मंत्री मोहित गर्ग, गोविंद, जिला संघठन मंत्री नितिन गर्ग (लोहे वाले), मीडिया प्रभारी दीपक बंसल , संजय तायल,आदि व्यापारी उपस्थित थे।