सम्यक सृजन फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में लगाया हेल्थ कैंप,वितरित किए कंबल और खाघ सामग्री,बुजुर्गों की सेवा करके जो सुख की अनुभूति होती है-डा अंजु बाला


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
राज्य अतिथि उत्तर प्रदेश व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग व प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड डॉ.अंजू बाला ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करके जो सुख की अनुभूति होती है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता । बुजुर्गों के आशीष से सफलता कदम चूमती है।कोई विघ्न बाधा पास नही फटकती। बुजुर्ग साक्षात ईश्वर के रूप होते हैं। हमें सदैव उनका आदर एवं सम्मान करना चाहिए।
डॉ.बाला मंगलवार को सम्यक सृजन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में यहां दौयमी स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में कंबल,दवाई ,खाद्य सामग्री वितरण व
निशुल्क चिकित्सा कैंप समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रही थी।

विशिष्ट अतिथि हरिशंकर रॉय एवं संजीव देहरा एवं कनोजिया ने कहा कि बुजुर्गों की दुआ से मंजिल पर पहुंचना आसान होता है।

संयोजक धीरज शर्मा एवं अध्यक्ष अंशू शर्मा ने कहा बड़ों की सेवा से बढ़कर दुनियां में कोई पुनीत कार्य नहीं है।
समारोह का संचालन प्रसिद्ध कवि डा. अनिल बाजपेई ने किया । अध्यक्षता अंशु शर्मा ने की। संयोजक धीरज शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बुके भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर समाज सेवा में कार्यरत एवं नगर के गौरव में वृद्धि करने वालों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि डा अंजु बाला ने कवि डा. अनिल बाजपेई,धीरज शर्मा,अंशू शर्मा,प्रियांशी कौशिक,पंकज राणा, डा. सुमन अग्रवाल, डा. पायल गुप्ता, एन. के. अरोड़ा,कृष्ण अवतार शर्मा,गगनदीप, मुरली पंडित ,अंकित सैनी,लोकेश सक्सेना को विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
एडीएम, एस. डी. एम, डी.एस.पी. वैभव पांडे,अनामिका एवं डॉक्टर्स को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। पवित्र शर्मा योगेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
समारोह से पूर्व डा. अंजू बाला का नगर हापुड़ के विभिन्न मार्गों पर संस्कार ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा, मोनाड यूनिवर्सिटी द्वारा एवं सामान्य बीमा, एवं बैंक कर्मचारी द्वारा अभिनंदन किया गया।

Exit mobile version