सफाई कर्मचारियों ने लगाया नव निर्वाचित सभासदों के एक गुट पर शोषण का आरोप,डीएम,ईओ को सौंपा ज्ञापन, भूख-हड़ताल व धरनें की दी चेतावनी

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर पालिका परिषद हापुड़ के नव निर्वाचित सभासदों के एक गुट द्वारा सफाई व्यवस्था के निरीक्षण की आड़ में सफाई कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की और न्याय ना मिलनें पर
भूख-हड़ताल व धरनें की चेतावनी दी हैं। डीएम को सौंपें ज्ञापन में स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि

नगर पालिका परिषद हापुड़ में नये बोर्ड गठन होने के बाद लगभग 10-12 नव निर्वाचित सभासदों के एक गुट सफाई व्यवस्था का वार्ड में प्रतिदिन निरीक्षण के दौरान सफाई नायकों के साथ स्थाई व संविदा आदि सफाई कर्मचारियों के हाजिरी मस्ट्रोलों में जबरन फर्जी अनुपस्थिति दर्ज कराकर उनका शोषण करने के साथ 2 मौखिक रूप से बदसलूकी करते हैं इनमें से कुछ महिला सभासदों के पति अपनी पत्नि के वार्ड मे खुद निरीक्षण करते हैं।
उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष सहित पालिका अधिकारी के साथ एक टीम वर्क करती है फिर भी कुछ सभासद खुद व कुछ व्यक्ति अपनी पत्नि के वार्ड मे खुद निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं इस कारण सभी सफाई कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। यदि यह दखलन्दाजी नही रुकी तो सफाई कर्मचारियों के संगठन आन्दोलन करने के बाध्य होंगे जिसमे धरना प्रदर्शना, जुलूस, हड़ताल, काम बन्द हड़ताल, भूख हड़ताल जैसे निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसका उत्तरदायित्व ऐसे सभी सभासदों का होगा।

Exit mobile version