सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव बनखंडा निवासी सतीश चंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 जुलाई को उसका पुत्र कृष्णपाल किसी काम से कुचेसर रोड चौपला गया था।

इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी से उसका इलाज मेरठ के हास्पिटल में चल रहा था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Exit mobile version