सड़क दुर्घटनाओं में एक किसान सहित दो की मौत

सड़क दुर्घटनाओं में एक किसान सहित दो की मौत

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक किसान सहित दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार

सिंभावली क्षेत्र के पुराने हाईवे पर बड़े बिजलीघर के सामने भैंसा बुग्गी और मोपेड की आमने-सामने की टक्कर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव ठेरा निवासी 50 वर्षीय कमरूद्दीन की मौत हो गई।

उधर सिंभावली के गांव बक्सर निवासी 30 वर्षीय किसान सुरेश अपने खेतों पर फसल की रखवाली करने के लिए जा रहे थे। गांव से बाहर निकलते ही सुरेश सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Exit mobile version