हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर-क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे खड़े बच्चों व अन्य को कुचल दिया। जिससे 3 बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गढ़ के बदरखा गांव के पास रविवार को तीन बच्चें अपने मामा के साथ खड़े थे और सवारी इंतजार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों में जोरदार टक्कर मार दी हादसे में कार सवार तीन लोग सहित सात लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर तीन बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।