सगाई समारोह से लौट रही बच्ची की चायनीज मांजे से कटी गर्दन,हालत गंभीर

सगाई समारोह से लौट रही बच्ची की चायनीज मांजे से कटी गर्दन,हालत गंभीर

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर चाइनीज मांजे की चपेट में आने से एक बच्ची की गर्दन कट गई। गंभीर हालत में उसे मेरठ रैफर किया गया।

हापुड़ के गांव कासमाबाद निवासी सोनू कश्यप रविवार को गढ़ में अपने साले रविंद्र के घर आयोजित सगाई समारोह में भाग लेने आया था। जिसमें शिरकत
करने के बाद वह पत्नी लक्ष्मी और पहली क्लास में पढने वाली आठ वर्षीय बेटी दिव्या के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक सिंभावली में पुराने हाईवे पर रेलवे रोड
कट के सामने पहुंचीं। तो इसी दौरान बाइक पर आगे बैठी बेटी दिव्या की गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया। जिससे गर्दन में काफी गहरा घाव होने पर कुछ ही पलों के भीतर दिव्या लहूलुहान होकर बुरी तरह कराहने लगी।

पीड़ित दंपति अपनी घायल बेटी को लेकर आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंच गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के तहत घायल दिव्या की गर्दन में पांच टांके भरते हुए उसे हापुड़ को रेफर कर दिया।

Exit mobile version