संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला एक व्यक्ति का शव , शिनाख्त नहीं

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव निजामपुर में शनिवार सुबह राहगीरों ने बाग में एक पेड़ पर एक व्यक्ति का शव देख पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। । सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए ।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को उतार पोस्टमार्टम को भेज दिया तथा शव की शिनाख्त का प्रयास किया।

थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के थानों को भी सूचित किया गया है।

Exit mobile version