संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत

गढ़मुक्तेश्वर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ती की मौत हो गई। अनाज मंडी में मजदूर कर अपने परिवार का लालन-पालन करने वाले मजदूर की मौत हो गई। मंडी में रहने वाले अन्य मजदूरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अनाज मंडी में कार्य करने वाले मजदूर अरुण टोनी निवासी मोहम्मदपुर घाट मुरादनगर जनपद गाजियाबाद का पुलिस ने मजदूर का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। उसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version