श्री सनातनधर्म में श्री राम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ सुंदरकांड व हवन , भगवान श्रीराम के आर्देशों पर चलकर भारत बनेगा विश्वगुरु – अशोक छारिया,राजीव जिंदल, दीपांशु गर्ग

श्री सनातनधर्म में श्री राम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ सुंदरकांड व हवन , भगवान श्रीराम के आर्देशों पर चलकर भारत बनेगा विश्वगुरु – अशोक छारिया,राजीव जिंदल, दीपांशु गर्ग

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

अयोध्या में श्री राम लला विराजमान के एक वर्ष पूर्ण होने पर पावन अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा में श्री राम चरित मानस सुंदर काण्ड के पाठ व हवन का आयोजन किया गया।

सभा के पदाधिकारी अशोक छारिया,राजीव जिंदल, दीपांशु गर्ग ने कहा कि आज पूरी दुनिया में खुशी का दिन है। भगवान श्रीराम के आर्देशों पर चलकर ही भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।

बुधवार को श्री राम मंदिर अयोध्या की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म मंदिर हापुड़ पर सुन्दरकांड का पाठ व प्रसादी वितरण के कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर अशोक छारिया, राजीव जिंदल , दीपांशु गर्ग , पुनीत गर्ग , गोपाल अग्रवाल , मोहित जैन , संजीव विजय गुप्ता , संजीव जैन , प्रदीप सजल गुप्ता , अमित कृपाल गोयल , महेश अग्रवाल , रवींद्र अग्रवाल , विपिन अग्रवाल , लोकेश गुप्ता बब्बू, दिनेश माहेश्वरी , अंकुर कंसल , अशोक बबली , विनोद गुप्ता , आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version