श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में गीता आश्रम के तत्वावधान में गीता जयंती यज्ञ संपन्न, गीता का प्रचार, प्रसार, अधाययन, पुस्तकालय, योग आदि का लिया संकल्प


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गीता आश्रम द्वारा गीता जयंत श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार को पूरे विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
यज्ञ में बैठें सभी धर्म प्रेमियों ने गीता प्रचार, गीता प्रसार, गीता अधाययन, गीता पुस्तकालय, संत सेवा , योग , द्ययान का संकलप लिया और यज्ञ में आहुति देकर धर्म लाभ ज़रूर उठाया।
इस मौकें पर दीपांशु गर्ग , अशोक छारिया , अमित कृपाल मोनू , अक्षय अग्रवाल, टी॰सी॰ गर्ग, सुनील गर्ग, प्रमोद अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पंकज गुप्ता, राजीव जिन्दल, पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल चोबे जी , जवाहर लाल अग्रवाल, संजीव विजय गुप्ता, पंकज वृंदा, सुधीर चोटी, आदि धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

Exit mobile version