श्री गणेश जी महोत्सव में पंजाबी सभा समिति ने की महाआरती,हुआ सम्मान

हापुड़ ।पटेल नगर में श्री गणेश जी महोत्सव के भव्य आयोजन में पंजाबी सभा समिति  हापुड़ को महाआरती में सम्मिलित होने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ | आयोजन कमेटी ने पंजाबी सभा समिति के सभी पदाधिकारीयो को पटका पहनाकर स्वागत किया |पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर व कमेटी के पदाधिकारीयो ने श्री गणेश जी की मूर्ति पर चुनरी ओड़ाकर श्री गणेश जी की पूजा आरंभ की | गणेश जी के धार्मिक कार्यक्रम में बच्चों ने धार्मिक भजनों पर नृत्य करके सबको मंत्र मुक्त कर दिया | कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष संजय डावर ने शील्ड देकर बच्चों को पुरुस्कृत किया | इस भव्य एवं सुंदर आयोजन के लिए पंजाबी सभा समिति ने श्री कपिल साहनी जी व श्रीनगर महिला मंडल को शुभकामनाएं देकर उनका आभार व्यक्त किया | पंजाबी सभा समिति ओर से इस धार्मिक आयोजन में सरजीत सिंह चावला संजय सेठी कपिल मुंजाल यशपाल तनेजा नरेंद्र कालड़ा मनोज छाबड़ा राकेश कालड़ा [घड़ी वाले] लोकेश ग्रोवर यशु ढींगरा कशिश नारंग कमलदीप अरोड़ा श्याम सुंदर खन्ना भोजराज बांगा आदि उपस्थित थे* |

Exit mobile version