श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित हुआ गीता जयंती यज्ञ,श्रद्धालुओं ने दी आहुति , बुरी शक्तियों के विनाश व वातावरण को शुद्ध करनें के लिए यज्ञ एक पवित्र साधन है-स्वामी बालानन्द

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

स्वामी बालानन्द जी महाराज ने कहा कि बुरी शक्तियों के विनाश व वातावरण को शुद्ध करनें के लिए यज्ञ एक पवित्र साधन है। ईश्वर की पूजा के साथ यज्ञ करनें से शरीर में एक नई स्पूर्ति का संचार होता है।

स्वामी जी यहां गीता आश्रम द्वारा हर वर्ष की भाँति श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुबह आयोजित गीता जयंती यज्ञ में श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे।श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ में सम्मिलित होकर आहुति दी गई।यज्ञ में आहुति देकर सभी धर्म प्रेमियों राजीव जिन्दल , दीपांशु गर्ग व्यापारी नेता , अमित कृपाल मोनू ,

टी सी गर्ग , अशोक छारिया , अक्षय अग्रवाल बैटरी वाले , सुनील जैन , विनय अग्रवाल , ओम प्रकाश टायर वाले , जवाहर लाल अग्रवाल , अशोक बबली , विजेंद्र पंसारी , नरेश जिंदल , नीरज गुप्ता , राजीव गुडलक , पवन शर्मा , तुषार अग्रवाल , विभोर अग्रवाल ने धर्म लाभ उठाया

Exit mobile version