श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज में एनसीसी रैंक सेरेमनी हुई आयोजित,एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया ड्रिल का प्रदर्शन

हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड में एनसीसी रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी कैडेट्स द्वारा पायलेटिंग करते हुए

विद्यालय के निदेशक सुनीलकांत आहलुवालिया, प्रधानाचार्यो पारुल शर्मा, विमला पाल, मैनेजर एस्टेट नरेश सिंघल, मैनेजर एडमिन बृज मोहन गुप्ता को मंच पर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करने हेतु ले जाया गया।

तत्पश्चात मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर उनकी वंदना की गई। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए मंच पर आसीन पदाधिकारी को सलामी दी गई। ड्रिल के प्रदर्शन से विद्यालय के समस्त छात्राओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। विद्यालय की सीनियर विंग की एएनओ कैप्टन प्रियंका शर्मा ने एनसीसी की रैंक के महत्व को समझाया। जूनियर विंग की कैडेट लावण्या को सार्जेंट, सिमरन यादव को कॉरपोरल, अंशिका भारती को कॉरपोरल, मान्या सिंह को लेंस कॉर्पोरल रैंक प्रदान की गई। एवं सीनियर विंग की कैडेट प्रियांशी बाना को सार्जेंट, तनु रानी को कॉरपोरल, तनु गिरी को कॉरपोरल, प्रियांशी शर्मा को लेंस कॉरपोरल की रैंक प्रदान की गई। जूनियर विंग की एएनओ मोनिका सागर को ट्रेनिंग के पश्चात प्राप्त की गई थर्ड ऑफिसर की रैंक विद्यालय के निदेशक सुनीलकांत आहलुवालिया व प्रधानाचार्यो पारुल शर्मा, विमला पाल ने प्रदान की गई। एएनओ मोनिका सागर ने विद्यालय के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसका श्रेय अपने विद्यालय परिवार श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ को व अपने परिवार के साथ ही साथ अपने प्रशिक्षकों एवं ड्रिल उस्तादों को दिया। उन्होंने बताया कि जिनके प्रशिक्षण ने मुझे शून्य से एनसीसी की थर्ड ऑफिसर बना दिया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्यो, मैनेजर एस्टेट, मैनेजर एडमिन आदि ने सभी कैडेट्स को अपना शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्य पारूल शर्मा ने एनसीसी का लक्ष्य एकता और अनुशासन के बारे में समझाया और एक सुंदर कविता जिसकी दो पंक्तियां इस प्रकार हैं-
नवनिर्मित नवभारत को देखेगा संसार, लोक शक्ति के आगे सब है लाचार।
की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

Exit mobile version