श्रीपंचायती गोशाला का वार्षिकोत्सव मनाया गया धूमधाम से, 120 साल पुरानी गौशाला के विकास के लिए प्रत्यनशील है – मनोज अग्रवाल ,सुरेश गुप्ता
हापुड़। श्रीपंचायती गोशाला वार्षित्कोत्सव व गोपाष्टमी पर्व गोशाला परिसर में धूमधाम व भक्तिभाव के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, श्रीचंडी मंदिर के प्रधान संजय गुप्ता, गोशाला प्रधान मनोज अग्रवाल, मंत्री सुरेश गुप्ता वरिष्ठ उप प्रधान राजीव गर्ग दत्तियाना वालों, दीपक गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवल्लित व गो पूजन कर किया।
इसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें योग नृत्य, देशभक्ति व भक्ति संगीत पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इसके बाद मंत्री सुरेश गुप्ता ने साधारण सभा की बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि यह वर्तमान प्रबंध समिति का दूसरा साल है। उन्होंने बताया कि गोशाला 120 साल पुरानी है। वर्ष 2000 में जरौठी में श्रीकामधेनू गोशाला की स्थापना की गई। इसमें गोमाता की चिकित्सा व स्वास्थ्य के लिए चिकित्सालय की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से पूरी कमेटी गौशाला के विकास के लिए प्रत्यनशील है।
उन्होंने बताया कि गोबर की खपत व गोशाला की आमदनी बढ़ाने के लिए अल्लीपुर गांव में जमीन ली गई। इस भूमि में केचुआ खाद का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गोशाला में 2030 गोवंश है। दुग्ध उत्पादन 1175 लीटर
प्रतिदिन है। वर्ष-2023-24 में 18 लाख 6 हजेर 450 गोबर बिक्री मूल्य था, जो चालू वर्ष में 22 लाख 25 हजार 500 रूपए हो गया है। 31 मार्च तक 30 लाख होने की उम्मीद है। उन्होंने भावी योजनाओं की भी जानकारी दी।
मुख्य अतिथि भाजपा
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है, पिछली सरकारों में तो लोग गोवंशों को चोरी कर लेते थे। योगी सरकार इस पर सख्त हुई है और गौशालाओं को मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि योगी सरकार गोवंशों के पालन पोषण के लिए प्रतिदिन के अनुसार धनराशि जारी कर रही है। इससे गौशालाओं की स्थिति मजबूत हुई है।
इस मौके पर प्रधान मनोज अग्रवाल, मंत्री सुरेश गुप्ता ठेकेदार, कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग, वरिष्ठ उप प्रधान राजीव गर्ग दत्तियाना वाले, वरिष्ठ उप मंत्री महेन्द्र कुमार वर्मा, अनिल गुप्ता, संजीव कुमार, गौरव अग्रवाल,राजेश गौतम , विभोर अग्रवाल, मनीष कंसल, दीपक गोयल, सुमित कंसल, अभिषेक गोयल आदि शामिल रहे।