श्रीचंडी मंदिर में कमेटी के पूर्व प्रत्याशी के साथ हुई अभद्रता,की शिकायत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्रीचंडी प्रबंध समिति के पूर्व प्रत्याशी ने रविवार को हुई साधारण सभा की बैठक से पूर्व कागजों की प्रतिलिपि मांगने पर समिति से जुड़े एक शख्स पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कमेटी पदाधिकारियों से शिकायत की, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं होने से आक्रोश व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार को चंडीमंदिर प्रबंध समिति ने दो माह का कार्यकाल बढ़वाने व अन्य मामलों को लेकर मंदिर परिसर में साधारण सभा की बैठक बुलाई थी। जिसमें कमेटी चुनाव में पूर्व प्रत्याशी रहे मोहित बंसल भी पहुंचे थे।
मोहित बंसल ने आरोप लगाया कि कमेटी पदाधिकारियों से जुड़े एक शख्स से एजेंडे की प्रतिलिपि मांगने पर उसने जानबूझकर उनका अपमान किया। जिसकी शिकायत पदाधिकारियों से करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर रोष व्याप्त है। हांलांकि कमेटी पदाधिकारी ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।