श्रम विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित की गोष्ठी, बाल श्रमिकों को ना रखा जाएं – श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग ने व्यापारियों के साथ संयुक्त रूप से एक गोष्ठी का आयोजन चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित किया गया।

उप श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री आदि में बाल श्रमिक ना रखा जाए ।इसके लिए जागरूक किया गया। 14 साल से 18 साल के बाल श्रमिकों के लिए अलग कानूनी प्रक्रिया है उनकी जानकारी दी गई ।इससे स्पष्ट है कि व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री आदि पर बाल श्रमिक नही रखना चाहिए।

उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा लाइसेंस अब आजीवन हो गया है। जिन प्रतिष्ठानों के लाइसेंस कि अवधि पूरी हो गई है वह पुन ऑनलाइन आवेदन कर आजीवन लाइसेंस बनवा लें ।

गोष्ठी में ललित अग्रवाल छावनी वाले, विजय अग्रवाल, अमन गुप्ता, प्रमोद दीवान, सुशील जैन, सोनू बंसल, हरेंद्र कौशिक, एम पी सिंह, सुनील जैन, मधुर वर्मा, गोपाल गर्ग, प्रेम पाल आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Exit mobile version