हापुड़ । मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह उप जिला अधिकारी सुनीता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाये। जनता की जो भी समस्याएं व शिकायतें हैं संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए समयसीमा के अंतर्गत उसका गुणवत्तापरक निस्तारण करें।_
मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व, भूमि विवाद संबंधित मामलों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समुचित निस्तारण कराएं जाने के निर्देश दिए, उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इसमें कोई भी शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस पर जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है संबंधित विभाग उसे प्राप्त कर एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं साथ ही संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए। इस तहसील दिवस में 42 शिकायतें आई ! जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया l शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान एक सप्ताह के अंदर किए जाने के मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी विभाग की लंबित प्रकरण संज्ञान में आया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में अपर जिला अधिकारी श्रद्धा सैनेलयान द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद वासियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों की निर्देश दिए गए l
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , उप जिलाधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला विकास अधिकारी एक्शन पीडब्ल्यूडी एक्शन विद्युत पी ओ डूडा सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे l