धौलाना तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुई
हापुड़ 4। मंडलायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में धौलाना तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव फरियादियों की जन समस्या सुन रहे थे और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये। उन्हेाने कहा कि अवैध कब्जे की शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। और इनका निस्तारण अवश्य करा जाए और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर शिकायतों को समय से अपलोड किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जायें ताकि तत्समय ही मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों में इसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त होती है यदि सम्बंधित विभाग समय से जनता की शिकायतें सुनकर निस्तारण करेंगे तो तहसील दिवस में शिकायतों का ग्राफ कम हो जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर भी प्राप्त कर लिया जाये और समस्या के निस्तारण के पश्चात संतुष्टि प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जाये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्या का प्राथमिकता पर निस्तारण कर उन्हें न्याय दिया जाये। आयुक्त महोदय ने निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जन सामान्य को मुलभूत सुविधायें मिले। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए और उसे उसी योजना से अवश्य जोड़ा जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। धौलाना सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 सप्ताह के अंदर शिकायत का निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक पहुंचना चाहिए इसके लिए संबंधी अधिकारी जनता को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विशेष ध्यान दें। तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी धौलाना विजय वर्धन तोमर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।