शहीद भगत सिंह जयंती पर पूंजीवाद के खिलाफ 26 से 28 सितम्बर तक अनशन पर बैठेगें आम आदमी पार्टी के कार्यकत्ता -मंयक सोलंकी


हापुड़ (अमित मुन्ना)।

आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय के दफ्तर मेंं एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर देश में बढ़ रहे पूंजीवाद के खिलाफ दिनांक 26 से 28 सितंबर तक मेरठ कमिशनरी पार्क में अनशन का निर्णय लिया गया है।

पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका वहां मौजूद रहे और कहाँ की लोग भारी संख्या में वहां पहुंचे।जिला अध्यक्ष महेंद्र त्यागी , प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र सोलंकी ने अपील करते हुए कहा कि ये विशाल जनसभा होगी और सभी के सहयोग की आवश्यकता है। युवा जिला अध्यक्ष मयंक सोलंकी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को हर तरीके से नीचे दिखाने की और गलत आरोप लगाने की कोशिश की जा रही है मगर दूसरी पार्टी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी, क्योंकि हमने लोगों के दिल में जगह बनाई है।

इस मौकें पर सीएम चौहान, मनीष सिंह, चेतन त्यागी, मुस्लिम कुरेशी, महेंद्रसिंह त्यागी, दीपक गर्ग, धर्मेंद्र चौधरी, रोहताश, आशीष, मयंक सोलंकी, युवा प्रदेश अध्यक्ष ललित चौधरी , राम पाठक आदि मौजूद थे।

Exit mobile version