शराब बंदी को लेकर आर्यसमाज ने की मुंख्यमंत्री से मांग,एसडीएम को सौंपा ज्ञॉपन

हापुड़। आर्य समाज के सदस्यों ने शराब का विरोध करते हुए इसकी बंदी को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञॉपन एसडीएम सदर दिग्गविजय सिंह को सौंपा।

एसडीएम को सौ़पे ज्ञॉपन में कहा गया कि राष्ट्रीय शराबबंदी का मोर्चा व सर्वोदय समाज लोक समर्ष समिति, पी०वी०आई० आदि सामाजिक संगठन शराबबन्दी की मांग को लेकर काफी ज्ञॉपन दे चुका है। आर्य समाज द्वारा वर्ष 2015 से प्रदेश व्यापी अभियान चलाकर शराबन्दी की मांग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र आर्य व मंत्री जगवीर सिंह आर्य ने बताया कि शराब सभी बुराइयों की जड़ है। समाज मे जो अनैतिक कार्य होते है उसमें शराब विशेष कारण रहता है। सभी प्रकार के अपराधों की जननी मुख्यरूप से शराब है। अतः हमारी सरकार से मांग है कि प्रदेश में तुरंत शराब बन्द की जाए।

Exit mobile version