शतप्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों को परफार्मेंस ग्रांट में मिलेगी प्राथमिकताः डीएम
हापुड़। डीएम अनुज सिंह ने कहा है कि कोविड 19 से बचाव के लिए शतप्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों के लिये उन्होंने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि ऐसी ग्राम पंचायतों की सूची बनाएं जो कोविड 19 का शत प्रतिशत टीकाकरण करा चुकी हैं। डीएम ने रविवार को कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान बोलते हुए कहा कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायतों के पास अभी भी समय है, और समीक्षा के दौरान टीकाकरण के लिए मोबलाइजेशन में पंचायती राज इस बार भी अव्वल रहा। 64 प्रतिशत अंक लेकर पहले नम्बर पर रहा। स्वास्थ्य विभाग 50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। ..उन्होंने मोबलाइजेशन बेहतर करके ही सकारात्मक परिणाम लाया जा सकता है। ग्राम पंचायतों में टीकाकरण करने से वंचित रह गए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पँचायत और स्वास्थ्य विभाग के बेहतर तालमेल और बेहतर प्लानिंग के साथ कम करने के निर्देश दिए।
3 Comments