व्यापारी सुरक्षा फोरम के पश्चिमी उ. प्र. पदाधिकारियों की बैठक में बोलें राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल – सरकार व्यापारियों को दें मान-सम्मान और शस्त्र लाइसेंस, किसी व्यापारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा -अरूण गर्ग , सचिन जिंदल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि व्यापारी हमेशा राष्ट्रहित में रहता है। व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को देता हैं,इसके बदलें सरकार को व्यापारियों को मान सम्मान, सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस जारी करनें चाहिए तथा मध्यम व्यापारियों को दो लाख रुपए तक का क्रेडिट कार्ड निर्गत करना चाहिए।
राष्ट्रीय संयोजक मेरठ रोड़ पर चरक मेडिकल कॉलेज में संस्थान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हांलांकि उ.प्र.सरकार व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान कर रही हैं । जिस कारण प्रदेश का राजस्व भी बढ़ रहा हैं। व्यापारी राष्ट्र व समाज हित में समर्पित है।
उन्होंने कहा कि सरकार नीति और नियम निर्धारित करती है और अधिकारी उसका क्रियान्वयन करवाते है, परन्तु कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ में गलत कार्य कर व्यापारियों का उत्पीड़न की कोशिश करते हैं । जिसका संगठन विरोध कर समाधान करवाता है।
उन्होंने कहा कि उनका संगठन मिलावटखोरों व फर्जी, नकली सामान बेचने वालों का समर्थन नहीं करता है और ना ही उनका कोई लेना देना हैं।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरूण गर्ग ,जिला महामंत्री दीपक गोयल,जिला कोषाध्यक्ष विमेश गोयल,कानूनी सलाहकार विवेक गर्ग नगराध्यक्ष सचिन जिंदल व नगर महामंत्री विपिन्न सिंघल ने कहा कि वह व्यापारियों की समस्याओं को उठाकर उनका समाधान कराएंगे। किसी व्यापारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।