हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन “महिला जिला कमेटी” द्वारा ” कामधेनु गौशाला ” जरोठी रोड पर गऊ पूजन व गऊ की सेवा की गई ।गौशाला में महिलाओं द्वारा कीर्तन भी कर गया।
संस्था की अध्यक्षा रेखा जैन द्वारा बताया गया की महिला कमेटी द्वारा १ कुंटल चारा, एक कुंटल गुड़, व फलों को गऊ माता को खिलाया गया व सबने उनका आशी्वाद लिया।
मंत्री नीलम अग्रवाल द्वारा बताया गया कि संस्था सदेव समाज सेवा व हमारे धर्म से जुड़े सभी कार्यों में बड़- चड़ के हिस्सा लेती है और आगे भी यही कोशिश जारी रहेगी।
इस मौके पर महामंत्री प्रगति जैन, उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,रीता गुप्ता , कंचन अग्रवाल,मोनिका, कनिका , उमा सिंघल, सलोनी जैन , सौम्या गर्ग , श्रृष्टि जैन, वेदं।शी गुप्ता , बीजेपी जिला महिला अध्यक्ष पायल गुप्ता आदि महिलाओं का सहयोग रहा।