वृक्ष ही जीवन है के कार्यक्रम के तहतकिया वृक्षारोपण कार्यक्रम, लगाएं पौधें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
वृक्ष ही जीवन है के कार्यक्रम के तहत आज एलाइंस क्लब हापुड़ क्रिस्टल ने इंद्रप्रस्थ कॉलिज जरोठि रोड पर वृक्षारोपण किया।
अध्य्क्ष भगवंत गोयल ने वृक्ष लगते हुए बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का सूत्र है। अगर हम वृक्षों का पालन पोषण करेंगे तो ही अपने कल को जीवित रख पायँगे।
एली योगेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष है तो कल है,वृक्ष है तो जीवन है। पेड़ हमको जीवन देनी ऑक्सीजन देते है जो इंसान को जीवित रहने और स्वस्थ रहने के लिए अति आवश्यक है। हम सभी को पेड़ो का संरक्षण करना चाहिये और सभी को अपने जीवन मे कम से कम 5 वृक्ष जरूर लगाने चाहिए। कार्यक्रम में अध्य्क्ष भगवंत गोयल,कोषाध्यक्ष मनीष गोयल,योगेन्द्र अग्रवाल (मोनू),राहुल गुप्ता,सचिन अग्रवाल, पंकज कंसल,टिंकू,रविन्द्र सिंघल,शरद ,राजेश वर्मा,सुबोध जैन, डॉ विपिन गुप्ता,योगेश जैन आदि एलाइंस साथी उपस्तिथ रहे।