विकलांग जन कल्याण सेवा समिति ने मनाया विश्व विकलांग दिवस
हापुड़। रविवार को “दिव्यांग जन कल्याण सेवा समिति” ने नगरपालिका परिषद स्थित सभासद प्रांगण हॉल में *”विश्व विकलांग दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल ने की और कार्यकम के संयोजक समिति के सचिव/संस्थापक भागीरथ ऊर्फ भरतलाल शर्मा रहे। कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी नीरज कुमार और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजीव कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों को शॉल व फूल माला पहनाकर एवं डायरी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे अभिषेक गोयल ने सभी को विश्व विकलांग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी लोग एकजुट रहें और संगठित रहें और समाज के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे। समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि हर दिव्यांग व्यक्ति शरीर से दिव्यांग तो हैं लेकिन मन से नहीं। सरकारें मात्र 1 हजार रूपये महीने की पेंशन देकर दिव्यांगो को कमजोर समझने की भूल न करें। सरकारें दिव्यांगो को पेंशन देने की बजाय उन्हें रोजगार देने का काम करें, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दें। समिति के सचिव/संस्थापक भागीरथ शर्मा ने कहा कि सरकारें हर क्षेत्र में दिव्यांगो की भागीदारी सुनिश्चित करें। चाहें वह सरकारी क्षेत्र में रोजगार की बात हो या फिर राजनीति में चुनाव लड़ने की भागीदारी हो। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य गौरव गर्ग ने किया। इस दौरान रूपेंद्र शर्मा, मुनेंद्र कुमार, कपिल शर्मा, राकेश शर्मा, नौशाद, आसिफ खान, सतीश कुमार, रविंद्र कुमार, अमित शर्मा, पवन कुमार, सचिन कुमार, उमेश, शादाब, शाहरुख, सरफराज, नितिन, सुषमा, रितेश गोयल, मनीष माहेश्वरी, विकास जैन, अंकित कुमार, श्याम सिंह, राजेंद्र सिंह, कंचन कर्दम, पंकज, विक्की शर्मा, मदन शर्मा, गुलफाम कुरैशी, अंकुर अग्रवाल, सावन चौधरी, सौरभ चौधरी आदि लोग मौजूद रहे.!