हापुड़। जनपदीय एसओजी टीम व थाना पिलखुवा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की क्रेटा कार, बैट्री व वाहन चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। जनपदीय एसओजी टीम व थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित दो वाहन चोरों मेरठ के किठौर निवासी आसिम व मौ0 हसीन
को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की क्रेटा कार, दो बैट्री व वाहन चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि
वाहन चोर विभिन्न राज्यों व दिल्ली एनसीआर में जाकर लग्जरी कारों की रैकी करते थे और फिर मौका पाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि की मदद से चिन्हित कारों को चोरी करते थे। वाहन चोर आसिम के विरूद्ध जनपद हापुड़ व मेरठ में चोरी, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं।