वाट्सएप हैक कर साइबर ठग ने की युवक से ठगी

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में साइबर ठग ने एक युवक के  वाट्सएप हैक कर 12 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार
सिंभावली के सुभाष विहार कालोनी निवासी सौरभ ने बताया कि बुधवार की रात उसके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। जिस पर उसके ममेरे भाई की फोटो लगी हुई थी। मैसेज करने वाले ने उसे कुछ पैसों की आवश्यकता होने की बात कही। जिसने एक बैंक खाता नंबर देते हुए उसने 12 हजार रुपये भेजने के लिए कहा। ममेरा भाई होने के चलते उसने 12 हजार रुपये इस खाते में ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद उसने इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, तो नंबर बंद मिला।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version