लोगों की लाखों रूपए की गाढ़ी कमाई लेकर फरार हुआ फाईनेंसकर्मी , एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित आईजीबी निधि लिमिटेड गांव लुखराड़ा की शाखा में तैनात एक कर्मचारी उपभोक्ताओं और कंपनी के 9.48 लाख रुपये गबन कर फरार हो गया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आईजीबी निधि लिमिटेड के डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी गांव अनवरपुर स्थित इंडियन बैंक अल्ट्रॉ स्मॉल में पंजीकृत है। कंपनी के द्वारा एक कलेक्शन सेंटर 16 जुलाई 2022 को गांव लुखराड़ा में आरंभ किया गया था।
सेंटर में मनीष पाल निवासी गांव
लुखराड़ा को ग्रामीणों के खाते खोलने व लोन दिलाने के लिए बतौर कर्मचारी रख लिया। मनीष लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों ने 22 मई 2023 से एक अगस्त 2023 तक की ईएमआई कलेक्शन राशि 4.88 लाख रुपये व उपभोक्ताओं के लोन के 4.60 लाख रुपये गबन कर फरार हो गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Exit mobile version