लखनऊ से आई कायाकल्प टीम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

हापुड़़। राज्य स्तर की कायाकल्प टीम गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा। अस्पताल के आपरेशन थियेटर से लेकर कोने-कोने तक टीम ने बारीकी से जांच की। टीम के पहुंचते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। टीम ने मरीजों से भी बातचीत की और फीडबैक लिया। शासन की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार की टीम आकर दोबारा से अस्पताल का निरीक्षण करते हुए जांच करेगी।

मुजफ्फरनगर की सीएमएस डाक्टर अनीता गर्ग, लखनऊ से क्वालिटी एसोरेंस डाक्टर आरएस चौरसिया, बागपत से जिला सलाहाकार डाक्टर चैतन्य की टीम गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री, जिला क्वालिटी सलाहकार डाक्टर गरिमा के साथ कायाकल्प का निरीक्षण किया।

राज्य स्तर की टीम ने अस्पताल के आपरेशन थियेटर, महिला वार्ड, जरनल वार्ड, एमएनसीयू वार्ड, संचारी रोग वार्ड, कोविड वार्ड, डिलीवरी कक्ष के साथ-साथ फार्मेसी कक्षों का निरीक्षण किया। जिसमें साफ-सफाई, मशीनों की उपलब्धता, बेड की स्थिति, उपकरणों की स्थिति देखी गई।

सीएचसी अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि टीम ने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शौचालयों का रखरखाव आदि का भी निरीक्षण करते हुए फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर की टीम अपनी आख्या रिपोर्ट शासन को भेजेगी।

Exit mobile version