सड़क पर फैला कूड़ा खोल रहा है “स्वच्छ भारत अभियान” की पोल
सड़क पर फैले कूड़े को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने नगरपालिका परिषद को घेरा,सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल
शहर में डेंगू से हो रही मौतों पर पूर्व विधायक ने दुख जताया,लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए नगरपालिका परिषद से की आवश्यक कदम उठाने की मांग
हापुड़। पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका परिषद को घेरते कहा हैं कि रेलवे रोड की सड़क पर फैला कूड़ा “स्वच्छ भारत अभियान” की पोल खोल रहा हैं। जिसका नगरपालिका परिषद के अधिकारी भी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा हैं कि गंदगी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा हैं कि शहर में डेंगू का प्रकोप भी तेजी से फैल रहा है। अतरपुरा मोहल्ले में 2 लोगों सहित अब तक शहर में 10 लोगों की मौत डेंगू से ही हो चुकी हैं। ये सब सड़क पर फैली गंदगी, मोहल्लों व नालियों में हो रहे जलभराव की वजह से हो रहा हैं जिसका नगरपालिका परिषद कोई सुध नहीं ले रहा है। शहर में डेंगू से हो रही मौतों पर पूर्व विधायक ने दुख जताया हैं और मांग की हैं कि शहर में लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए सड़को पर फैले कूड़े को सफाईकर्मियों द्वारा उठवाया जाएं। मोहल्लों में जलभराव की स्थिति न पैदा हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। हर मोहल्लों में एंटी लार्वा कीटनाशक दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराया जाए।