हापुड़(अमित मुन्ना/विशाल शर्मा)।
हापुड़ कोतवाली के रेलवें रोड़ पर मोबाइल छीनकर भाग रहे बाईकसवार छपटमार को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम रेलवें रोड़ पर एमजी बैंकट के बाहर एक युवक मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था,तभी एक बाईकसवार झपटमार ने एक युवक का मोबाइल छीनकर भागनें लगें। पीड़ित के चिल्लानें पर लोगों ने झपटमार को पकड़ जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गुलावठी निवासी सौरभ बताया हैं। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।