राशन लेनें के लिए उमड़ी भीड़,कोरोना के डर से प रेशान हैं मौहल्लेंवासी, डीएम से शिकायत

हापुड़(अनूप सिन्हा)।
सरकार द्वारा मुफ्त राशन देनें की घोषणा के बाद.से राशन की दुकानों पर लोगों की भीड़ बिना मास्क,सोशल डिस्टेडिंग के उमड़ रही हैं। जिससे मौहल्लेंवासी कोरोना सक्रंमण फैलनें के डर से सहमें हुए हैं। मामलें की शिकायत डीएम से कर कोविड गाईडलाईन का पालन करवानें की मांग की गई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला रामगगंज में मुफ्त का राशन पानें के लिए कार्डधारक बिना मास्क व सोशल डिस्टेडिंग के दुकान पर आ रहें हैं। लम्बी लम्बी लाईनें लगनें से मौहल्लेंवासी परेशान हैं। कोरोना के डर से वे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
मौहल्लेवासियों ने डीएम से शिकायत करते हुए मांग की हैं कि राशन डीलर से मौहल्लें से बाहर खुली जगह में एक सीमित संख्या में कोरोना गाईडलाईन का पालन करवाकर राशन वितरण करवाया जाएं,ताकि मौहल्लेंवासी सुरक्षित रह सकें।

Exit mobile version