रामसर साइट के अंदर प्रवासी पक्षियों की गणना शुरू, स्थान चिन्हित करनें के लिए सर्वे
हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। वन विभाग एवं लोक भारती के तत्वाधान में एशियन वाटर बर्ड सेंसस 2022 के अंतर्गत राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण के मार्गदर्शन में संपूर्ण देश में जो कार्यक्रम 12 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है इसी के निमित्त आज रामसर साइट के अंदर प्रवासी पक्षियों की गणना तथा उनका शेड्यूल्स तथा आगामी वर्षों में कहां-कहां उनको और स्थानों पर भी आकर्षित किया जाए इसके लिए विषय गत गणना करने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । वन विभाग के हापुड़ एसडीओ गौतम सिंह के नेतृत्व में रेंजर राजेश कुमार रेंज गढ़मुक्तेश्वर तथा भारत भूषण गर्ग प्रांत संयोजक लोक भारती के साथ पर्यावरण प्रेमी बच्चे तथा गंगा सेवक मूलचंद आर्य योगाचार्य राहुल उपाध्याय के साथ गणना शुरू की।