राधापुरी में बंदर पकड़ने को लगाया जाल

राधापुरी में बंदर पकड़ने को लगाया जाल

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

नगर पालिका द्वारा तैनात किए गए ठेकेदार ने सोमवार को राधापुरी में जाल लगाया।

सभासद आदित्य सूद व पूर्व सभासद योगेन्द्र पंडित ने बताया कि सोमवार को ठेकेदार द्वारा
राधा पुरी कालोनी में उनकी मौजूदगी में बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version