राज्य निर्यात पुरूस्कार योजना के तहत शासन ने मांगें आवेदन


हापुड़(अमित मुन्ना)।
शासन ने निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो लखनऊ के हेतु द्वारा राज्य निर्यात पुरूस्कार योजनार्न्तगत आवेदन पत्र
मांगें हैं।
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र योगेश कुमार ने बताया कि
जनपद हापुड की समस्त औद्योगिक इकाईयाँ जो निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उ० प्र०, लखनऊ द्वारा पंजीकृत है तथा जिनके द्वारा विगत दो वित्तीय वर्षो 2019-20 व 2020-21 में प्रत्येक वर्ष हेतु अलग-अलग न्यूनतम रू0 30.00 लाख का निर्यात किया गया हो, जिसकी पुष्टि तु सी०ए० / बैंक से प्राप्त प्रामण पत्र प्रस्तुत करना होगा। निर्यात का उत्पाद प्रार्थना पत्र संलग्नक-2 पर उपलब्ध 25 श्रेणियों के अर्न्तगत आता हो । अपना आवेदन पत्र दो – प्रतियों में वांछित संलग्नकों सहित दिनांक 25.08.201 तक कार्यालय:- उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, नगर पालिका क० नं० 111 हापुड में प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा निर्यात कार्यालय की WWW.edupindia.com पर अपलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर सम्पर्क कर सकते है ।

Exit mobile version