रविवार को फिर मिलें गोवंशीय पशुओं के अवशेष, ग्रामीणों में आक्रोश,कहीं माहौल बिगाड़ने की साजिश तो नहीं
हापुड़।जनपद में लगातार दूसरे दिन भी गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अक्खापुर के जंगल में फसल के बीच चार गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची
ग्रामीण सुबह के समय कामकाज के लिए खेतों पर जा रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों की नजर एक खेत में गोवंशों के अवशेष पर पड़ी। मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि अवशेष एक से अधिक गोवंश के हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया। जिसके बाद अवशेषों को कब्जे में ले लिया। शनिवार को भी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छतनौरा के जंगल में करीब एक दर्जन गोवंशों के अवशेष पड़े मिले थे।