रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी गैंगस्टर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी गैंगस्टर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर सैकड़ों करोड़ की रकम ठगने वाले सिंडिकेट से जुड़े शातिर गैंगस्टर की एक करोड़ से अधिक के दोमंजिला भवन और उसमें बनी दुकान को कुर्क करते हुए सील किया गया।

गढ़ में स्याना चौपला के पास बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी गैंगस्टर संजीव चौहान ने दोमंजिला भवन के साथ ही उसके बाहरी छोर पर दुकान बनाई हुई है। जिसे डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश पर शुक्रवार को कुर्क करते हुए सील कर दिया गया। नायब तहसीलदार पवन कुमार, हल्का
लेखपाल रोहित त्यागी, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार धीमान ने राजस्व टीम को साथ लेकर गैंगस्टर संजीव चौहान के भवन को सील कर दिया। एक करोड़ से अधिक के दोमंजिला भवन और उसमें बनी दुकान को कुर्क करते हुए
सील किया गया। इसके अलावा डीएम के आदेश पर कुर्क किए जाने का उल्लेख करते हुए मौके पर नोटिस बोर्ड भी चस्पा करा दिया गया। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस साथ ही जांच में लगी है।

Exit mobile version