हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में एक युवक ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन को गांव दादरी निवासी मुस्तकीम पुत्र खलील अहमद काफी समय से परेशान कर गलत नियत से उसका पीछा करता है। इतना ही नहीं आरोपी ने कई बार रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की और दोस्ती का दबाव भी बनाया। पिछले कुछ दिनों से आरोपी उसकी बहन का नंबर लेकर कॉल व एसएमएस करके परेशान कर रहा था। इस पर उसकी बहन ने आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे आरोपी ने घर में घुसकर उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज कर उसकी बहन व परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।