युवतियों से अलग अलग छेड़खाड़ के आरोपियों पर दर्ज हुई एफआईआर
हापुड़। जिलें में अलग-अलग दो थानों क्षेत्रों में दो युवतियों से हुई छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाफिजपुर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री हापुड़ नगर के एक कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। उनकी पुत्री कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही थी। हाफिजपुर मंदिर से उबारपुर वाले रास्ते पर बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी पुत्री को रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अश्लील तरीके से उनकी पुत्री के बाल भी खींचे और कैप उतार लिया। किसी तरह अपनी जान बचाकर पुत्री घर पहुंची और घटना की जानकारी उन्हें दी।
उधर गढ़मुक्तेश्वर के गांव निवासी युवती ने बताया कि करीब दो साल पूर्व उसकी सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर निवासी एक युवक से दोस्ती हो गई। करीब एक साल दोस्ती होने के बाद उनकी बोलचाल बंद हो गई। इसके बाद युवक उसे परेशान करने लगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके भाइयों के साथ फोन पर गाली गलौज की और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।