हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में पशुपालक युवक का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
पिलखुवा के मौहल्ला खटीकान निवासी संदीप पशुपालन का कार्य करता था। दोपहर में वह बाहर से आकर कमरें में जाकर सो गया। थोड़ी देर में जब परिजन खाना लेकर कमरें में पहुंचे, तो संदीप का शव लटकें देख परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते.ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।