मौहल्लों में कुत्तों व बंदरों का आंतक जारी,नगर पालिका बनी मूकदर्शक, स्कूल जा रही बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर किया घायल, वीडियो वायरल

मौहल्लों में कुत्तों व बंदरों का आंतक जारी,नगर पालिका बनी मूकदर्शक, स्कूल जा रही बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर किया घायल, वीडियो वायरल

हापुड़। नगर पालिका परिषद की लगातार उदासीनता के चलते गली मौहल्लों में कुत्तों व बंदरों का आंतक लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। एक बार फिर कुत्तों के झुंड ने स्कूल जा रही एक मासूम बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया। जिसकी सीसीटीवी कैमरे का वीडियो वायरल हो रहा है।

हापुड़ के रेलवे रोड़ की पाश कालोनी पटेलनगर निवासी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि वह नंबर एक गली में रहते हैं। उनकी बेटी सुबह करीब नौ बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी। तभी गली के मोड पर तीन कुत्ते एक-एक कर आए और बच्ची पर हमला कर दिया। बेटी के शोर मचाने पर लोगों ने उसे बचाया। पंजा लगने से बेटी घायल हो गई। कुत्तों के हमले के बाद से ही बेटी दहशत में है।

मामले में पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी एक पत्र लिखा है।स्थानीय निवासी नितिन शर्मा और दीपक अग्रवाल ने भी शिकायत की है, जिसमें कहा है कि आए दिन यह कुत्ते गली से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर रहे हैं।

ईओ मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़ा जायेगा।

Exit mobile version